सेमारी के सामुदायिक स्वास्थ्य में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक बीसीएमओ की उपस्थिति में आयोजित

सेमारी के सामुदायिक स्वास्थ्य में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक बीसीएमओ डॉ सुरेश मंडावरिया की उपस्थिति में आयोजित हुई । बैठक में सेमारी सीएचसी में मौजूदा समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा करते हुए विभिन्न प्रस्ताव लिए गए,फिलहाल सीएचसी में सीनियर डाक्टरो की कमी के चलते कई पद रिक्त पड़े है,जिससे मरीजो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,सेमारी उपखण्ड क्षेत्र का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होने से सेकड़ो की संख्या के तरह तरह की बीमारियों के मरीज प्रतिदिन देखने को मिलते है पर डाक्टरो के अभाव में मरीजो की चिकित्सा नही हो पाती है,जब कि स्थानीय स्टाफ व मौजूद डाक्टरो की टीम अच्छी सेवाएं दे रहे है,हॉस्पिटल में मोर्चरी निर्माण की शीघ्र आवश्यकता है,पोस्टमार्टम के लिए लाये गए शवो को रखने की बड़ी परेशानी होती है,बैठक के दौरान लिए गए प्रस्तावों में डीडीसी हेल्पर नियुक्ति,फार्मासिष्ट की नियुक्ति,मोर्चरी निर्माण,बाउंड्रीवॉल रिपेयरिंग कलर पेंटिंग,साप्ताहिक फॉगिंग,मशीन का रखरखाव व डीजल आपूर्ति,सहित कई प्रस्ताव मुख्य रूप से लिये गए,

बैठक समापन के बाद डॉ मंडावरिया ने सीएचसी का निरिक्षण कर चिकित्सको व स्टाफ को दिशा निर्देश दिए,

बैठक में बीसीएमओ डॉ सुरेश मंडावरिया,चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश खराड़ी,डॉ जितेंद्र जाट,डॉ शांतिलाल मीणा,सुपरवाइजर भगवती लाल मीणा,चंद्रभान सिंह शक्तावत,सहित चिकित्सालय स्टाफ एवम जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ,कल्याण सिंह,रामचंद्र सोनी,यशवंत जैन,कालूलाल कलाल नारायण लाल कलाल, बीएल जोशी,भंवर टेलर,जितेंद्र सोलंकी,आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!