बार-बार टोकने से नाराज दामाद ने सास को मौत के घाट उतारा ,पैर के टुकड़े-टुकड़े किए ; नानी के पास सो रहे मासूम बेटे को भी मारा

घर में घुसकर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला और उसके 4 साल के नाती (दोहिता) की हत्या कर दी। महिला के पैर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। मामला सलूंबर जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर सेमारी इलाके का है। इधर, मृतका के पति ने कहा कि उसके दामाद ने हत्या की।

सेमारी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा ने बताया- शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे सेमारी इलाके के गुड़ासर गांव के पास जहात फलां में धारदार हथियार से वार किया गया था।

देर रात घर में से अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। पड़ोसी पहुंचे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। सामने गौरी (65) और उसके नाती सुरेन्द्र (5) के लहूलुहान शव पड़े थे।

दोनों के पेट-छाती पर कई वार किए गए थे। सिर में भी गंभीर चोटें थीं। गौरी के पैर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके पैर के टुकड़े कर दिए गए थे। पैरों से चांदी के कड़े बदमाश ले गए हैं।

पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाशों की संख्या 2-3 रही होगी। बुजुर्ग महिला और बच्चा कमरों के आगे बने हॉल में सो रहे थे। परिवार मजदूरी करता है।

घटना के समय परिवार पड़ोस में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में गया हुआ था। तभी बदमाश में घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। सुरेन्द्र कुछ दिन पहले ही अपने नानी के घर आया था।

घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे सलूंबर एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंगारिया समेत एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। घर से किसी सामान की चोरी हुई है कि नहीं, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

SP राजेश यादव ने बताया कि मामले को लूट दिखाने की कोशिश की गई है। घर के अंदर से चोरी या लूट नहीं हुई है। कड़ों की लूट दिखाने के लिए बुजुर्ग के पांव काटे गए हैं। बुजुर्ग और मासूम के सिर में चोट हैं, उसी से दोनों की मौत हुई है।

मृतका गोरी के पति धन्ना मीणा ने कहा कि उसके दामाद गंगाराम मीणा ने हत्या की। दामाद आए दिन नशा कर बेटी से झगड़ा करता है, कई बार टोकने से वो नाराज था। बार-बार धमकी देता था। दामाद गंगाराम ने उसके किसी साथी के मिलकर सास और उसके बेटे की हत्या की।

परिजनों की मांग है कि पहले दामाद गंगाराम को पकड़ा जाए, उसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति देंगे। फिलहाल बॉडी सेमारी CHC में रखी है। पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है। परिजन गंगाराम को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, गंगाराम गांव से फरार है। वह पड़ोस के गांव में रहता है। परिजनों का गंगाराम पर ही हत्या का आरोप है।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!