मानवता की मिसाल! सड़क पर लहूलुहान व्यक्ति को देखकर नहीं चूके भाजपा मंडल अध्यक्ष कलाल, अपनी कार से पहुंचाया सलूंबर अस्पताल

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

सलूंबर,(डीपी न्यूज) : मंगलवार को शाम 7 बजे भाजपा मंडल मल्लाड़ा के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल कलाल ने सलूंबर-बरोड़ा रोड पर मानवता की एक अनुकरणीय मिसाल पेश की। जब कलाल अपनी निजी कार से घर जा रहे थे, तभी उन्होंने बरोड़ा रोड के पास एक अज्ञात दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा। घायलों की पहचान देवीलाल मीणा और उनके साथ मौजूद 16 वर्षीय बालक के रूप में हुई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कलाल ने तनिक भी देर न की। उन्होंने तुरंत अपनी कार रोकी, स्वयं आगे बढ़े, और बिना किसी हिचकिचाहट के दोनों घायलों को सावधानी से उठाकर अपनी कार में बिठाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलाल ने अपनी कार को तुरंत सलूंबर के जिला सरकारी अस्पताल की ओर दौड़ाया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके।

कलाल की इस तत्परता और त्वरित मानवीय कार्रवाई की बदौलत घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि समय पर अस्पताल पहुंचाना उनकी स्थिति में सुधार की संभावना को बढ़ा देगा। मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल कलाल के इस सहयोगी और मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर सराहना की।

 

इनपुट – जितेंद्र पंचोली 

5
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!