मेवाड़ को मिलेगी हाईस्पीड कनेक्टिविटी: उदयपुर – अहमदाबाद के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन,घोषणा कभी भी संभव- सांसद जोशी
उदयपुर से असावरा तक वंदे भारत ट्रेन जल्द ही शुरू होने की संभावना है। रेलवे ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है। इस ट्रेन की शुरुआत सबसे पहले उदयपुर से होगी और आने वाले समय में इसका पहला स्टेशन चित्तौड़गढ़ होगा।
एक खास बात यह भी है कि अहमदाबाद जंक्शन कालूपुर रेलवे स्टेशन का काम पूरा होगा, उससे पहले ही ये ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है।
चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने बताया कि उदयपुर से डूंगरपुर होकर अहमदाबाद तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने पर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। जोशी ने बताया कि वंदे भारत को लेकर जल्दी ही घोषणा होगी।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद कालूपुर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय पुनर्विकास के काम से पहले ही वंदे भारत शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रयास किए गए हैं और सकारात्मक जवाब मिला है। ऐसे में ये ट्रेन जल्द ही शुरू हो जाएगी।
सीपी जोशी ने बताया कि चितौड़गढ़ में रेलवे पिट लाइन का काम चल रहा है और जैसे ही वहां पिट लाइन का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद अहमदाबाद से उदयपुर तक चलने वाली वंदे भारत को चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया जाएगा।
सीपी जोशी ने बताया कि उदयपुर से अहमदाबाद होकर मुंबई के बीच सीधे ट्रेन भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ स्टेशनों पर जो काम चल रहा है वह पूरा होते ही इस रूट पर ट्रेन शुरू हो जाएगी।
