सेमारी-कुराडिया के ग्रामीणों ने सेमारी तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन, कुराडिया पंचायत को सेमारी नगरपालिका से हटाने की है मांग
खबर सेमारी नगर से है जहां नगरपालिका सेमारी के कुराडिया क्षेत्र के 5 राजस्व गांवों के ग्रामीणों ने सेमारी नगरपालिका में नही रहने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है,प्रदर्शन के साथ सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर कर 10 दिन के भीतर कार्रवाई करने की मांग की है,ग्रामीणों ने बताया कि,हमारी अनुमति के बिना ही हमें सेमारी नगरपालिका में जोड़ लिया है,जिसका हम विरोध कर रहे है,विरोध को लेकर पूर्व में 9 मार्च 2021 को ज्ञापन दिया था मगर कार्रवाई नही होने से आज पुनः ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है,और बताया की कुराडिया पंचायत को नगर पालिका में लेने से पंचायती योजनाओं के लाभ से वंचित हो गए है, इस दौरान कुराडिया पंचायत के 5 गांव कुराडिया,जालमपुरा जगतपुरिया पाल कुराडिया व सितादरा के पंच प्रतिनधि व ग्रामीण जन मौजूद थे,
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली
