ऋषभदेव में राष्ट्र संत पुलक सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश कल शनिवार को, ‘पुलक सागर निलय’ की पट्टिका का होगा अनावरण

ऋषभदेव,(डीपी न्यूज) । राष्ट्र संत मनोज्ञाचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महाराज का ऋषभदेव नगर में भव्य मंगल प्रवेश कल (शनिवार) प्रातः 8 बजे होगा। इस मंगल अवसर के लिए दिगम्बर जैन समाज द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

समाज के उपाध्यक्ष धनपाल भंवरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रातः 8 बजे नगर के कृष्णाघाट पर बैंड-बाजों और जयकारों के साथ आचार्य श्री की भव्य अगवानी की जाएगी। नगर प्रवेश के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा आचार्य श्री का पाद-पक्षालन किया जाएगा और पुष्प वर्षा कर पलक पावड़े बिछाकर उनका आत्मीय स्वागत किया जाएगा।

पुलक मंच के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री कवि बलवंतु बल्लू ने बताया कि अगवानी के पश्चात आचार्य श्री एक विशाल शोभायात्रा के साथ ऋषभदेव निज मंदिर पहुंचेंगे। वहां भगवान की पूजा-अर्चना के बाद वे नगर भ्रमण करते हुए श्री भट्टारक यशकीर्ति दिगम्बर जैन धर्मार्थ ट्रस्ट गुरुकुल पहुंचेंगे, जहां आचार्य श्री विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की शृंखला में दोपहर का कार्यक्रम भी विशेष रहेगा। गुरुकुल ट्रस्ट के महामंत्री सुंदरलाल भाणावत कि दोपहर 3 बजे श्री भट्टारक यशकीर्ति दिगम्बर जैन धर्मार्थ ट्रस्ट गुरुकुल में नवनिर्मित ‘पुलक सागर निलय’ की पट्टिका का भव्य अनावरण आचार्य श्री के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा। इस पट्टिका का अनावरण भोपाल निवासी प्रदीप मामा परिवार द्वारा किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर धर्म लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!