गैंग रेप पीड़िता से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष

सलूंबर के राजकीय जिला अस्पताल में नाबालिग के साथ हुई गैंग रैप की घटना के मामले में आक्रोशित भाजपा द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी लेने हेतु जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान के नेतृत्व में तीन सदस्यों की जिला कमेटी पीड़िता और उसके परिवार से मिली ।कमेटी सदस्यों और जिलाध्यक्ष ने अस्पताल परिसर में और आस पास के लोगो से मिलकर भी घटना के मामले में तथ्य जुटाए और बाद में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने सलूंबर जिला एसपी अरशद अली से मिल मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग रखते हुए पीड़िता को आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा के साथ ही दोषी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी । जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने एसपी के समक्ष आक्रोश प्रकट करते हुए कहा की मामले में एक तंत्र विगत एक माह से पूरे मामले को कमजोर करने आरोपियों को बचाने में जुटा हुआ हे। अभी भी कुछ मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर हे जिन्हे बचाया जा रहा हे । मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा की विगत डेढ़ वर्ष से नाबालिग की देह को अस्पताल परिसर में नोचा जाता रहा और जिम्मेदार सोए रहे । यहां तक घटना की थाने में शिकायत के बाद भी दो माह तक मामले को दबाया जाता रहा। पीड़िता को कुछ आरोपियों के नाम उजागर नही करने के लिए भी पुलिस विभाग कर्मचारियों ने दबाव बनाया इस गैंग रैप में अस्पताल के कर्मचारी भी सम्मिलित हे जिन्हे बचाया जा रहा हे इसके साथ ही एक स्थानीय कांग्रेस नेता और उसका परिवार भी आरोपियों को बचाने के साथ पीड़िता और उसके परिवार को धमका रहा हे जिलाध्यक्ष चौहान ने कहा की बड़ी शर्म की बात है की सात जुलाई को कांग्रेस के आला नेता सलूंबर में इकठ्ठे हुए लेकिन बगल के अस्पताल में सिसक रही पीड़िता के आंसू पोछने कांग्रेस का एक नेता नही आया । जिलाध्यक्ष चौहान ने चेतावनी दी की अगर मामले की निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़को पर उतर कर आंदोलन प्रदर्शन करेगी । इस अवसर पर कमेटी के सदस्य जिला महामंत्री दीपक शर्मा,जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी,कैलाश गांधी,जिला कोषाध्यक्ष शांतिलाल जैन,मंडल अध्यक्ष नंद लाल सुथार, वेणीराम सुथार,समेत भाजपा के पदाधिकारी इस दौरान साथ रहे
