केदारिया वैशाखी पूर्णिमा के पावन पर्व पर शुक्रवार को केदारेश्वर महादेव मेला का आयोजन

भव्य भजन संध्या में आकर्षक मंत्रमुग्ध एवं एकाग्रचित कर देने वाली बजरंगबली जी, माताजी एवं महाकाल की झांकियां प्रस्तुत

बाँसड़ा, कन्हैयालाल मेनारिया । केदारिया गांव में वैशाखी पूर्णिमा के पावन पर्व पर शुक्रवार को केदारेश्वर महादेव मेला सेवा समिति के तत्वावधान में श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मेला लगाया गया जिसने स्थानीय गांव व आसपास के बांसड़ा, खेड़ली, आरामपुरा, मेनार, वाना, हींता, बड़गांव, सुंदरपुरा, मोग जी का खेड़ा, डोडीयों का खेड़ा, लाल जी का खेड़ा आदि गांवों के महिला पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया मेले में बच्चों के तरह-तरह के खिलौने, कपड़े, मिठाइयां ,रंग बिरंगे गुब्बारे आदि की दुकानों से खरीददारी के साथ डॉलर, झूला ,चकरी उसमें बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी झूले का आनंद लिया !मेले में केदारेश्वर मेला सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा यातायात, पेयजल एवं छाया की पुख्ता व्यवस्था की गई रात में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें रतन राव सिहाणा एवं ललित सिंह सोनीगरा ने भजनों की प्रस्तुतियाँ दी तथा दिल्ली म्यूजिकल ग्रुप मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा बहुत ही आकर्षक मंत्रमुग्ध एवं एकाग्रचित कर देने वाली बजरंगबली जी, माताजी एवं महाकाल की झांकियां प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालु दर्शकों का मन आनंदित कर दिया बेमौसम बारिश के व्यवधान के बावजूद देर रात तक दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जोधपुरा मारू औदीच्य ब्राह्मण समाज के अग्रणी समाजसेवी एवं भामाशाह रामचंद्र जी जोशी गांधीनगर गुजरात,
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उदय लाल डांगी ,भिंडर पंचायत समिति प्रधान हरी सिंह सोनीगरा, भारतीय जनता पार्टी के नेता ललित मेनारिया व महावीर वया, युवा क्रिकेटर अशोक मेनारिया, आदि उपस्थित थे!

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!