निर्जला एकादशी पर सांवरिया सेठ के दरबार में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
उदयपुर । प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार प्रातः से शुरू हुई श्रद्धालुओं की कतारें सायंकाल तक जारी थी। जानकारी के अनुसार एकादशी में सबसे बड़ी एकादशी माने जाने वाली निर्जला एकादशी के अवसर पर सांवलिया जी मंदिर में प्रतिमा का विशेष श्रंगार तथा पूजा अर्चना की गई प्रतिमा को स्वर्ण आभा युक्त वागा धारण करवाया इधर मंदिर में मंगला आरती से दर्शनार्थियों की भीड शुरू हुई जो श्रंगार झांकी राजभोग आरती तथा उत्थान झांकी से सायंकाल तक श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए बनी रही। श्रद्धालुओं ने निर्जला एकादशी के अवसर पर मंदिरों में फल दान किए गौशाला में गायों को चारा डाला गया तथा दान पुण्य भी किया गया।
