कल्याणपुर : सडक सुरक्षा सप्ताह के अभियान के तहत 106 चालान बनाए
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे के गांधी मैदान पर स्थित पूलिस थाने के अंतर्गत दिनांक 17 जनवरी तक सडक सुरक्षा सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया गया । थानाधिकारी गणपतसिंह के निर्देशानुसार सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता फैलाई गई । इसी के अन्तर्गत एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । थानाधिकारी ने बतया कि कुल 106 चालान बनाये गये जिसमें बिना सीट बेल्ट के 13, बिना हेलमेट 19 अन्य 74 चालान बनाकर कुल 45000 रूपये का राजस्व प्राप्त किया। लोगो में जनजागरूकता भी फैली कल्याणपुर थाना अन्तर्गत दुपहिया वाहनधारी व चौपहिया वाहनधारी एमवी एक्ट के तहत जागरूक हुये ।
