सडक हादसे में युवक की मौत का मामला, मौताणा तय होने के बाद दुसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम
डूंगरपुर,परवेश जैन । जिले के कोतवाली थाने के सीआई सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया की गुरुवार की रात को बिलडी गाँव के पास एक तेज रफ़्तार कार ने उंदरडा निवासी राहगीर 35 वर्षीय नारायण पुत्र फूलचंद परमार को अपनी चपेट में ले लिया था । हादसे में नारायण लाल गंभीर घायल हो गया वही कार पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी वही कार सवार लोग फरार हो गए थे ।इधर घायल नारायण लाल को एम्बुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहा स्थिति गंभीर होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया था ।
इधर उदयपुर में उपचार के दौरान नारायण की मौत हो गई थी । इसके बाद कल सुबह परिजन शव लेकर डूंगरपुर पहुंचे थे और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था । सुचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची थी । इधर मृतक के परिजन कार मालिक से मौताणा राशि की मांग पर अड़ गए और पोस्टमार्टम करवाने के लिए इनकार कर दिया । इधर कल दिनभर पुलिस ने समझाईश की लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे । वही आज सुबह कार मालिक से मौताणा राशि तय होने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए । जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
