बिजली चोरों को पकड़ने के लिए अजमेर डिस्कॉम उड़ाएगा ड्रोन,14 जिलों में होगी शुरुआत
राजस्थान में अजमेर डिस्कॉम के 14 जिलों में पहली बार ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को पकड़ा जाएगा। ड्रोन से चोरी की जगह चिह्नित होने पर डिस्कॉम तत्काल कार्रवाई करेगा। ऐसे बिजली चोरों को पकड़ने के लिए डिस्कॉम ने यह नया प्लान बनाया है, जिससे बिजली चोरी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
अजमेर डिस्कॉम में अजमेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन सिटी और नीम का थाना शामिल हैं।
डिस्कॉम के अधीन 61 लाख कंज्यूमर है। साल 2024-25 में बिजली छीजत (लॉस) 7.56% रही है। जबकि अप्रैल से अगस्त में अब तक बिजली छीजत का प्रतिशत 9.98 है।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक K.P वर्मा ने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ डिस्कॉम की ओर से नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है, लेकिन हम चाहते हैं कि विजिलेंस की टीम हर जगह नहीं जाए और पिन-पोइंट जगह पर जाए और कार्रवाई करें।
इसके लिए हम बिलिंग सिस्टम से यह आइडेंटी फाई करवा रहे हैं कि किस एरिया में बिजली चोरी ज्यादा है। जहां ज्यादा चोरी हो रही है, वहां लोकल पुलिस की मदद लेंगे। अभी कैमरे से फोटो लेते हैं लेकिन अगर ड्रोन की आवश्यकता होगी तो उसका उपयोग कर कार्रवाई करेंगे।
पिछले 5 माह में 7 हजार से ज्यादा जगह चोरी पकड़ी गई है। डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने इस साल अप्रैल से अगस्त तक 9 हजार 376 जगह चेकिंग की गई। इनमें 7 हजार 64 जगह बिजली चोरी पकड़ी और 30 करोड़ 20 लाख 33 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
