एलडीसी की कामचोरी पर फूटा गुस्सा, सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला

डूंगरपुर,परवेश जैन । जिले की आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेपालपुरा के कार्यालय पर शनिवार को सरपंच रमेशचन्द्र मीणा, उपसरपंच नर्वदा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एलडीसी को हटाने की मांग को लेकर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर पंचायत के सरपंच रमेशचंद्र मीणा ने बताया कि नेपालपूरा ग्राम पंचायत में बिखरी हुई बस्ती है लोग दूर-दूर तक रहते है । ऐसे में पंचायत में कार्यरत एलडीसी सुशीला परमार द्वारा समय पर पंचायत व लोगो के कार्य नहीं हो रहा है। महिला कार्मिक होने से दूर दूर बसे लोगो तक नही पहुंच सकती है। इसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर मांग की गई थी।

लेकिन विभाग की ओर से समस्या का समाधान नही किया गया । जिसके चलते आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । वही समस्या के समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड दिया और एलडीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया । वही इस दौरान सरपंच, उपसरपंच व ग्रामीणों ने एलडीसी को हटाने की मांग की । वही ग्रामीणों ने बताया की उक्त कार्मिक को हटाने के बाद ही ताला खोला जाएगा। इस अवसर पर प्रभुलाल मीणा, पूँजीलाल, दिनेश, मोहन, खेमजी मीणा, महिपाल मीणा, तारा, कमलेश, जीवली, भगवती आदि मौजूद थे ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!