बांसवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र मे कागदी पिकप के पास एक कार में आग लगने से शिक्षक की मौत
बांसवाड़ा,धर्मेश सोमपुरा । बांसवाड़ा जिले मे शहर में रतलाम रोड से सटे कागदी पिकअप वियर के पास ऋषिकुंज क्षेत्र में सुबह लोमहर्षक घटनाक्रम में धधकती कार में एक शिक्षक जिंदा जल गया। वाकया इतना जबर्दस्त था कि नगर परिषद के दमकल दल के एक गाड़ी फायर कर आग बुझाने तक तक शिक्षक कंकाल में तब्दील हो चुका था। कार और शिक्षक की दशा देखकर हर कोई चकित दिखा।

सूचना पर कोतवाली का पुलिस दल मौके पर पहुंचा। यहां आला अधिकारियों ने भी पहुंचकर मुआयना किया। मृतक की शिनाख्त भीमपुर और हाल मोहन कॉलोनी निवासी मनोज (45) पुत्र महिपाल जैन के रूप में हुई। एफएसएल टीम ने भी सुराग हासिल किए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हादसा था या कुछ और।

मौका कार्रवाई के बाद पुलिस को शव को हिस्सों में प्लास्टिक के कट्टों में समेटकर एमजी अस्पताल की मोर्चरी भेजनी पड़ी। यहां मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी।
