पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा नेता मुलायम सिंह यादव का निधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया । तबियत बिगड़ने पर 1 अक्टूबर को उन्हे मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वह आईसीयू में भर्ती थे । 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली । मुलायम सिंह यादव 3 बार मुख्यमंत्री , 8 बार विधानसभा सदस्य एवं 7 बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए ।