भाजपा मण्डल नयागांव ने आपातकाल को काला दिवस के रुप मनाया
खेरवाडा , सत्यवीर सिंह पहाड़ा । स्वर्गीय इन्द्रा गांधी की सरकार के 25 जून 1975 में लगाए गए आपातकाल को गलत निर्णय बताते हुवे भाजपा प्रदेश कमेटी के आदेशानुसार खेरवाड़ा विधानसभा के भाजपा नवीन मण्डल नयागांव के भाजपाइयों ने थाणा के बाबा रामदेव जी मन्दिर परिसर में काला दिवस के रुप में मनाते हुवे अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया, भाजपा के पुर्व विधायक नानालाल अहारी ने कहा की इस गलत निर्णय के लिए कांग्रेस को आज के दिन जनता जनार्दन से माफी मांगनी चाहिए।

इस मौके पर पूर्व विधायक नानालाल अहारी, सुंदरलाल भाणावत ने अपनी बात रखते हुवे बताया की आपातकाल लगने वाला आज का दिन ब्लैक दिन था और आज समूचे प्रदेश में भाजपा द्वारा आज काला दिवस के रुप में मनाया गया, आपातकाल में इंद्रा सरकार ने मनमानी करते हुवे जनसंघ के कई बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया था, वही देश में मीडिया पर भी लगाम लगाने का काम किया गया था,
इस मौके पर भाजपा नवीन नयागांव मण्डल के अध्यक्ष ललित रावल, खेरवाडा मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, जिला मंत्री ममता मीणा, मुकेश गामौठ, साकरचंद लबाना, कांति लाल सालवी, कांति मीणा, दुर्गा देवी भगोरा, कनवर सिसोदिया, भरत तिरगर, प्रहलाद भाटिया, रणछोड़ लबाना, दिनेश कलाल समेत सेकडो कार्यकर्ता मोजूद थे,