खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण
ऋषभदेव,(डीपी न्यूज) । खेरवाड़ा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने पंचायत समिति ऋषभदेव के ग्राम गड़ावत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

डॉ. परमार ने छात्रावास की वार्डन संतोष मीणा और पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र त्रिवेदी को हॉस्टल में साफ-सफाई, अनुशासन और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने माला और पगड़ी पहनाकर डॉ. परमार का स्वागत किया और आवासीय विद्यालय खोलने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रूपलाल मीणा, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीणा, कावरचंद मीणा, ब्लॉक महामंत्री चंपालाल मीणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष (महावीर) जैन, गड़ावत सरपंच मंजू देवी मीणा, ललित कुमार मीणा और अर्जुन लाल मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
