सड़क , पुलिया निर्माण के लिए उपखंड अधिकारी और विधायक परमार को सौपा ज्ञापन
खेरवाडा । जवास सोम नदी पर पुलिया तथा बाईपास सड़क निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने खेरवाड़ा विधायक डॉक्टर परमार व खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया बरसात के समय सोम नदी पर जवास में जो पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा है उसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्या अवगत करवाएं साथ ही ग्रामवासी ने बताया कि बरसात के समय जो समस्या आती हैं उन समस्याओं से निजात मिलेगी ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर परमार का पुलिया बनाने और बाईपास बनवाने के लिए आभार भी जताया इस अवसर ज्ञापन देने वक्त कई जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे रमेश चंद्र मीणा सरपंच जवास, सुमित्रा देवी पंचायत समिति सदस्य सागवाड़ा ,जीजा देवी उपसरपंच सागवाड़ा, ललित कुमार, रूपलाल महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव, तुलसी देवी सरपंच, नरेश कुमार सागवाड़ा, नरेश ,कांतिलाल अध्यक्ष लैम्पस सागवाड़ा, मणिलाल, ईश्वर, फैज मोहम्मद उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा ,थावरचंद मीणा सचिव , हीरा लाल मीणा एवं समस्त ग्रामवासी सामीतेड, सुवेरी, जलपका, मगरा ,कोजावाडा, सागवाड़ा के ग्राम वासी उपस्थित रहें।
इनपुट : सत्यवीर सिंह पहाड़ा
