पुलिस थाना आसपुर में सीएलजी बैठक का आयोजन
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
पुलिस थाना आसपुर परिसर में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी डिप्टी नोपाराम भाकर की अध्यक्षता में सीएलजी आयोजित हुई| अधीक्षक जोशी का व्यापार संघ आसपुर अध्यक्ष सुशील जैन, पसस अनिल गुप्ता,करणसिंह चौहान,सेहदादा शाह तथा गजेंद्र मेहता ने पगड़ी पहनाकर, सौल ओढ़ाकर कर स्वागत किया| बैठक में पूंजपुर चौकी निर्माण, विजवा माता चौकी पर पुलिस नभरी बढ़ाए जाने,आए दिन होने वाली मोटर,मवेशी,वाहनों इत्यादि चोरी पर लगाम लगाए जाने सहित सलूंबर से पालोदा बसों में जेब कतरो की वारदातो तथा डीपी चोरियो की घटनाओं के रोकथाम को लेकर चर्चा हुई|

जिस पर अधीक्षक जोशी ने जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की बात कही साथ ही क्षेत्र में नाबालिग युवाओं द्वारा रेसिंग दुपहिया वाहनों चलाने पर लगाम लगाकर कठोरता से कार्यवाही किए जाने सहित क्षेत्र के विद्यालयों,अस्पतालों इत्यादि सार्वजनिक जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की बात कही| विगत कई वर्षों से आसपुर की सबसे बड़ी समस्या यातायात पर कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिए जाने की मांग की ओर कानिष्क राजेंद्रसिंह को सागवाड़ा से आसपुर स्थांतरित कर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार की बात कही| जिस पर अधीक्षक जोशी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा ट्रैफिक सुधार के लिए दो कास्टेबलो को जल्द नियुक्त किए जाने की बात कही| अधीक्षक ने बच्चो को महंगे और रेसिंग वाहन देने तथा उनके गतिविधियों पर परिजनों को भी ध्यान दिए जाने का अनुरोध किया और बताया की एक अच्छी शुरुआत परिजनों के सहयोग से स्वयं के घर से ही की जा सकती है अगर स्वयं व्यवस्थाओं पर सुधार नहीं करेंगे तो ये कार्यवाही केवल खानापूर्ति मात्र होंगी|

जिसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की बात कही इसी के साथ नोपाराम भाकर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सभी सीएलजी सदस्यो,व्यापार संघ के सदस्यो,सखी सहेली सुरक्षा के सदस्यो,पुलिस युवा मित्र ,प्रतिनिधियों सहित पुलिस कार्मिकों को तंबाकू से बने समान का उपयोग ना करने सहित अन्यों को भी उपयोग ना करने की सलाह दिए जाने की शपथ दिलाई| इस दौरान सखी सहेली सदस्य सुशीला यादव ने अधीक्षक के समक्ष रोते हुए अपने पति के पीने की आदत से परेशान होने की समस्या बताई साथ ही क्षेत्र में चल रहे होटलों ढाबों पर गैर तरीके से बिकने वाले शराब बिक्री पर रोकथाम की मांग की वही ठेके पर कम उम्र के बच्चो को भी शराब बेचने पर कार्यवाही की मांग की| इसी के साथ अधीक्षक जोशी ने कहा की क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए 2 जून के बाद पंचायत के सहयोग से अवेध कब्जा हटाने,वही कोर्ट आदेशों की अवेहलना कर रहे बजरी तथा क्वार्ट्ज पत्थर के अवेध खनन करने वाले माफियाओं पर कार्यवाही करने सहित क्षेत्र में चल रहे होटलों ढाबों पर अवेध शराब बिक्री पर कार्यवाही की बात कही वही लोकेंटो जेसी वेब साइट से युवाओं द्वारा किए जाने वाले धोखेबाजी पर भी नकेल कसी जा रही है तथा ऐसे ही कार्यवाही आगे भी जारी रहने की बात कही इस अवसर पर जोरावरसिंह रायकी,रेखा पंड्या,सुमित्रा,प्रवीण भमावत शिवसिंह,प्रकाश मीणा,गौतम यादव,धूलजीकलाल,केसरसिंह,
धुलजी मीणा,भगवती जैन,भगवतसिंह,रमेश सुथार,मणिलाल जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे
