ग्राम पंचायत बनकोडा के अंतर्गत एसपी जोशी के हाथों हुआ पुलिसकर्मीयो का सम्मान
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
पूंजपुर। कुछ समय पूर्व बनकोड़ा बीओबी में चोरी की वारदात हुई थी।जिसको लेकर पुलिस की कम समय में बदमाशों पर धरपकड़ को लेकर मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों ग्राम पंचायत बनकोड़ा के अंतर्गत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनकोड़ा सरपंच जैकी मीणा, मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, विशिष्ट अतिथि आसपुर डिप्टी नोपाराम भाकर एवं दोवडा थाना अधिकारी कमलेश चौधरी रहे।
सम्मान समारोह में 11 जवानों को सम्मानित किया गया जिसमें कमलेश चौधरी थानाधिकारी बनकोड़ा दोवड़ा, नेपाल सिंह हेड कांस्टेबल, पुष्पेंद्र सिंह कांस्टेबल, योगेंद्र सिंह कांस्टेबल, खुशपाल सिंह, कांस्टेबल माधव सिंह, कॉन्स्टेबल भंवर सिंह, कांस्टेबल मनिंद्र सिंह कांस्टेबल, अभिषेक कांस्टेबल, हेमेंद्र सिंह कांस्टेबल, राहुल कांस्टेबल जिला डूंगरपुर को प्रशस्ति पत्र देकर ग्राम पंचायत बनकोड़ा द्वारा एसपी जोशी के हाथों सम्मानित किया गया।
