आराधना भवन के मुख्य द्वार के लाभार्थी के नाम पट्टीका का अनावरण व पुजारी आवास का हुआ भूमि पूजन

श्वेतांबर समाज ने महाराज साहब का किया बहू मान

डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी

आसपुर । आसपुर के अमिझरा पार्श्वनाथ जिनालय में बुधवार को उपाध्याय प्रवर पीयुष विजय जी महाराज साहब के पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से नुतन आराधना भवन के मुख्य प्रवेश द्वार का अनावरण व पुजारी भवन का शिलान्यास किया गया ।
इस अवसर पर महाराज साहब ने कहा कि धर्म में दिया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता है।धर्म के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना हीं असल में धर्म है । भवन निर्माण व पुजारी भवन में बोलीं लेने वाले सभी भामाशाहों को बधाई दी।
इन्होंने लिया लाभ_ जैन श्वेतांबर संघ आसपुर में नूतन आराधना भवन के मुख्य प्रवेश द्वार का लाभार्थी जयना पत्नी अमित सिरोया थे ।पुजारी आवास की भूमि के पूजन के लाभार्थी परिवार निर्मला बहन पत्नी शांतिलाल सेमलावत नवीन कुमार पुत्र निहालचंद कोठारी, राजकुमारी धर्म पत्नी स्व. वस्तु पाल सुरावत परिवार ने भूमि पूजन किया।


भामाशाहों का किया बहुमान जैन श्वेतांबर संघ द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार, पुजारी भवन सहित कई कार्यों में दान देने वाले भामाशाहओं का पगड़ी ,तिलक , श्रीफल व माल्यार्पण कर बहुमान किया। अगला चातुर्मास उदयपुर में आसपुर में विराजित आचार्य पीयूष विजय जी महाराज साहब को जालम चंद जैन परिवार द्वारा अगला चातुर्मास उदयपुर में करने के लिए विनती की। जिस पर महाराज साहब ने विनती को स्वीकार किया।जिससे पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्वेतांबर संघ के अध्यक्ष अशोक भमावात, प्रवीण भमावत ,संजय भ, श्रीपाल ,नीतुल ,जयंतीलाल ,रजनीकांत, विपिन ,गौरव ,महिला मंडल अध्यक्ष राजेश्वरी बेन , इलू भमावत, मनीषा भमावत ,मनीषा सेमलावत, मंजुलाबेन सहित सैकड़ों की तादात में धर्मावलंबी उपस्थित थे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!