राहुल गांधी कल करेंगे बेणेश्वर धाम पर शिरकत, दुल्हन सा नजर आ रहा वागड प्रयाग
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
आसपुर। कांग्रेस के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम पर पहुंचेंगे जहां पर 132 की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे व आम सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी का धाम पर आने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जान झोक दी है व तैयारियों मे लगे हुए। राहुल गांधी के आने के एक दिन पुर्व ही वागड़ प्रयाग बेणेश्वर बेणेश्वर धाम दुल्हन की भांति सज गया है वहीं सभी स्थाई दुकानदारों की दुकानें बंद करवा कर सफेद पर्दा लगवा दिया गया है। वहीं बेणेश्वर धाम पर राहुल गांधी की आम सभा को लेकर सडक डामरीकरण का कार्य भी जोरों पर चल रहा है। रविवार को राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया व डूंगरपुर बांसवाड़ा पुर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने सोमवार को भी सभा स्थल का जायजा लिया। कार्यकर्ता व आमजन में राहुल गांधी के आने को लेकर उत्साह का पार नहीं है। जल संसाधन मंत्री मालवीया व जिला अध्यक्ष खोड़निया व प्रशासन ने राहुल गांधी की सभा को लेकर परिंदा भी पर नहीं मारे ऐसी माकुल व्यवस्था करवादी है। वहीं जिले का बडे से बडा कांग्रेस का कार्यकर्ता बेणेश्वर धाम पर डेरा डालकर बैठे हुए हैं।वहीं मालवीया व खोड़निया ने कार्यकर्ताओं से व आमजन को अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान करवाया।

कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे जनसंपर्क में :
पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के धाम पर आने के पुर्व रविवार को डुंगरपुर -बासंवाडा के पुर्व सांसद ताराचंद भगोरा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आसपुर व साबला उपखण्ड के साबला, मुंगेड,बडौदा,माल ,पिण्डावल,आसपुर, पूंजपुर,मोवाई,पुनाली आदि गांवों में पहुंचकर जन संपर्क किया व अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आने का आह्वान करवाया।इस अवसर पर प्रधान लक्ष्मण कोटेड, आसपुर ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष, गजेंद्र सिंह खरोडिया, प्रवीण कोठारी, मणिलाल जोशी, शिवसिंह, दुर्जन सिंह,नानु भाई कलाल, पुर्व जिला परिषद सदस्य विरेन्द्रसिंह सिसोदिया,साबला सरपंच संघ अध्यक्ष मोतीराम मीणा,नारायण लाल जानी, महावीर जैन, कालूराम डीलर,भेखरेड सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसके बाद ताराचंद भगोरा व कार्यकर्ताओं ने सागवाडा ब्लॉक तरफ जनसंपर्क करने शिरकत की।

चार देवालयों में दर्शन करेंगे राहुल गांधी :
जानकारी अनुसार राहुल गांधी बेणेश्वर स्थित राधा कृष्ण मंदिर, बेणेश्वर महादेव, वाल्मीकि मंदिर व ब्रह्मा मंदिर सहित बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज का भी आशीर्वाद लेंगे।
