सड़क पर चल रहे मंदबुद्धि को बचाने के चक्कर में,अनियंत्रित कार लारी से टकराई
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
मंदबुद्धि के हाथ ,पैर फैक्चर व लॉरी मालिक घायल
आसपुर आसपुर थाना अंतर्गत एक कार जो आसपुर से डूंगरपुर की तरफ जा रही कि बस स्टैंड पर एक मंदबुद्धि अधेड़ बीच में आने के कारण बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे सब्जी लोरी को टक्कर मार दी ।जिससे अधेड़ व लोरी मालिक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरपुर आसपुर मुख्य मार्ग पर बड़ौदा बस स्टैंड पर एक कार जो निठाउआ से बनकोड़ा से की तरफ जा रही थी की बड़ौदा बस स्टैंड पर एक मंदबुद्धि अधेेड़ जो सड़क पर अचानक बीच मेेआ गया । टक्कर से बड़ौदा निवासी दीपक (45) पुत्र नारायण पंचाल के एक हाथ व एक पेड़ फैक्चर हो गया ।
अधेड़ को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे एक सब्जी लारी से जा टकराई जिससे लारी टूट गई व सब्जी पूरे सड़क पर बिखर गई। लोरी मालिक नरेश भोई जो घायल हो गया। दोनों को आसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ को अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
