गंगा मैया के जयकारों के साथ निकाली कलश यात्रा
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
कस्बे के समीपवर्ती गांव पोलवाडा भवराना गांव में गंगाजल भरकर पोलवाड़ा तक कलश यात्रा निकाली 200 कलशों की शोभायात्रा निकाली गई।

गंगा मैया के जयकारों के साथ गांव की नदी से तथा कलशों में भरे गंगाजल को खाली करने बाद कार्यक्रम आयोजक रतन सिंह, लक्ष्मणसिंह व सुरेंद्र सिंह ने का समापन हुआ।

उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए समाज बताया कि अमृत कुंवर स्व तख्तसिंह चौहान, केसर के अहदाबाद कमेटी के सदस्यों का कंठी पहनाकर विशेष कुंवर स्व. फतेहसिंह चौहान, जसू कुंवर रतनसिंह चौहान, स्वागत किया साथ अतिथियों ने भी लक्षण सिंह व रतन देवू कुंवर लक्ष्मण सिंह चौहान ने गंगा यात्रा के उपलक्ष्य सिंह को साफा पहनाकर कार्यक्रम के लिए शुभकामन्ये में शनिवार को गंगोद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया प्रेषित की।