काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगे तैयारी में
गांव गांव पहुंचकर किया प्रचार, अधिक से अधिक कार्यकर्ता को एकत्रित करने का प्रण
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम पर 16 मई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता राहुल गांधी का धाम पर आना प्रस्तावित है।उसी तैयारियो को लेकर शनिवार को राज्यमंत्री शंकर यादव एवं ऊर्जा राज्यमंत्री मंत्री भंवर सिंह भाटी व पूर्व मंत्री दयाराम परमार ने बेणेश्वर में राहुल गांधी की सभा का जायजा लिया वही पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज से वार्तालाप की एवं राज्य मंत्री ने दोवड़ा, पुनाली, पूंजपुर, आसपुर, क़ाब्जा, माल व पिण्डवल दौरा कर सभी जनों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाने का आग्रह किया।

मौके पर आसपुर ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान रूपशंकर त्रिवेदी ,वालजी पाटीदार, , रमेश सुथार कन्हैयालाल पंचाल, नागेंद्र सिंह विनोद मालवी मणीलाल जोशी प्रवीण कुमार कोठारी आदि सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। बेणेश्वर में तैयारी जोरों पर चल रही है 2 दिन में बेणेश्वर के चारों तरफ रोड बन गए एवं सभा स्थल में लगने वाले टेंट का कार्य भी जारी है।

चिंतन शिविर पर विशेष : कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि भाजपा सरकार ने मंदिरों के नाम पर हिंदु मुस्लिम के बीच राजक्ता मोहल पैदा करने सिवाय कोई कार्य नहीं किए गए देश में मंहगाई चरम पर है इसलिए ही कांग्रेस सरकार को चिंतन शिविर का आयोजन करवाना पड़ा
