राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डूंगरपुर के निर्देशानुसार आज तालुका विधिक सेवा समिति आसपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे न्यायिक मजिस्ट्रेट बेंच में अध्य्क्ष सुश्री शिखा शर्मा और सदस्य श्री मितेश जानी थे व न्यायिक मजिस्ट्रेट के कुल 697 केस राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफेर किये गए जिसमे से 124 केस का निस्तारण किया गया और 1989065 का अवार्ड पारित किया गया।
ग्राम न्यायालय आसपुर में कुल 280 केस रखे गए जिसमे से 243 प्रकरण का निस्तारण आपसी राजीनामा से कराये गए। स्टेंट बैक व बीओबी बैंक के द्वारा भी पुराने मुकदमे को लेकर राजी नामा कर आपसी समझौता किया गया ।
आसपुर एसडीएम प्रवीण कुमार कोठारी साबला तहसील निशा गांधी आसपूर तहसील उज्जवल जैन न्यायालय के सभी अधिवक्ता व तालुका के सचिव पृथ्वी लोक पाल सिंह व रीडर पूँजीलाल व महेंद्र खराड़ी पीएलवी जसवंत सिंह शत्रुंजय कलासुआ आदि उपस्थित रहे
