अवैध बजरी और गिट्टी से भरे पांच डंपर व एक ट्रैक्टर जब्त
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
खनिज विभाग ने लगाया जुर्माना,आसपुर थाने में रखवाए
सलूंबर खनिज विभाग व डूंगरपुर खनिज विभाग के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आसपुर में बजरी से भरे एक डंपर व एक ट्रैक्टर व डूंगरपुर में बजरी व गिट्टी से भरे 4 डंपर को जब्त किया गया।
माइनिंग विभाग द्वारा अवैध खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आसपुर में शाम को बजरी से भरे एक डंपर व एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिसे आसपुर थाने में रखवाया गया है।वही डूंगरपुर में बजरी और गिट्टी से भरे 4 डंपर भी जब्त किए ।खनन विभाग की टीम अब डंपर मालिकों से जुर्माना वसूल करेगी। खनिज विभाग के माइनिंग इंजीनियर दिलीप सुथार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी ,कि शहर की सीमा से लगते इलाके में अवैध बजरी और गिट्टी से डंपर निकल रहे हैं। जिसकी सूचना के बाद विभाग की मीनाक्षी व्यास के निर्देशन में नाकाबंदी कराते हुए अवैध बजरी और गिट्टी से बने चार डंपर को जब्त कर लिया ।चारों डंपर ड्राइवर के पास खनिज की रॉयल्टी नहीं थी। चारों डंपरों से अलग-अलग 1 लाख 25हजार का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माना नहीं जमा कराने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 2 ट्रैक्टर मिशनरीज स्टोन के ट्रैक्टर जब्त किए गए ।इस कार्रवाई में राजस्व विभाग ,वन विभाग, खान विभाग ,परिवहन विभाग सहित कई विभागों के तत्वाधान में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है ।आसपुर में डिप्टी नोपाराम भाकर के निर्देशन में ट्रैक्टर जब्त किया गया।
