आसपुर में चना खरीद शुरू , पहले ही दिन पहुंचे कई काश्तकार
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
आसपुर में क्रय विक्रय सहकारी समिति के तत्वाधान में गुरुवार को चना खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसपुर एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा थे। विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, रविंद्र सिंह व महेंद्र थे। इस अवसर पर काश्तकारों ने बताया कि चना खरीद को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया था। लेकिन आज चना खरीद केंद्र शुभारंभ होने से काश्तकारों को सुविधा मिलेगी । किराया व समय की बचत होगी ।काश्तकारों ने खरीद केंद्र खुलने पर प्रशासन का आभार जताया। पहले ही दिन काश्तकारों ने करीब 20 क्विंटल चना क्रय विक्रय में बेचा।इस अवसर पर रविंद्र सिंह ,माव सिंह, दशरथ सिंह, हिम्मत सिंह ,कल्याण सिंह, दिलीप सिंह व लेखापाल तुलसीराम कलाल उपस्थित थे।
