बाइक फिसलने से बाइक सवार घायल , 108 की मदद से पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
आसपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदा _पिंडावल मुख्य सड़क के पनवा के पास एक बाइक सवार के फिसलने से घायल हो गया। 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपुर ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ौदा निवासी मुकेश पुत्र नाथू (40) हरिजन जो पिंडावल की तरफ से आ रहा था, की पनवा (झरियाना) के पास बाइक के फिसलने से बाइक झाड़ियों में जा घुसी। ग्रामीणों की मदद से घायल मुकेश को झाड़ियों से निकालकर 108 की मदद से आसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर पैर फैक्चर होने के कारण उदयपुर रेफर किया गया। 108 के इंद्रजीत सिंह दिनेश मीणा ने सहयोग किया।
