बाइक फिसलने से युवक घायल, गंभीर अवस्था में किया रेफर
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
आसपुर थाना क्षेत्र के आसपुर डूंगरपुर मुख्य मार्ग के करकोली के पास बाइक सवार के फिसलने से घायल हो गया ।108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले ले जाया गया। गंभीर प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करकौली निवासी मनजी पुत्र देवा (35 ) जो आसपुर से अपने घर करकौली जा रहा था, की गांव के पास ही सड़क पर बाइक के फिसलने से घायल हो गया। तत्काल इस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर किया गया।
