राहुल गांधी की सभा को लेकर मुख्यमंत्री पहुंचे बेणेश्वर धाम
व्यवस्थाओं का अवलोकन कर, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
आसपुर । राहुल गांधी की 16 मई को आयोजित होने वाली आम सभा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेणेश्वर धाम पहुंचे। पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। संबोधन के बाद ही राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन किए।राहुल गांधी की16 मई को आयोजित होने वाली आम सभा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेणेश्वर धाम पहुंचे। पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। संबोधन के बाद ही राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन किए।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है, केंद्र सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। देश और प्रदेश की स्थिति बहुत खराब है। पूर्व में राज्यों को जो हिस्सा मिलता था। वह भी केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है,और राज्य सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। हमने बिजली की दरों में 50 फ़ीसदी बिलो में कटौती की है । जिससे 5लाख लोगों के बिजली बिल नहीं आ रहे हैं। भाजपा ने प्रदेश में धर्म के नाम पर दंगे करवाए ,जो उचित नहीं है। रतलाम से बांसवाड़ा वाया डूंगरपुर रेल लाइन को लेकर हम प्रयासरत हैं बहुत जल्द ही रेल लाइन को चालू करवाएंगे। कॉन्ग्रेस वागड़ से जीतती है तो हमारा भविष्य उज्जवल है। संकल्प करो कि कांग्रेस को मजबूत करें ,सरकार बनाओ तो देश में शांति और अमन कायम होगा। कांग्रेस का आदिवासी क्षेत्र से कितना लगाव है यह तो 132 करोड़ के बन रहें ऐतिहासिक पुल निर्माण कार्य से ही देखा जा सकता है। मौके पर मशीन भी लग गई हैं काम प्रारंभ हो चुका है। हम हवा में बातें नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी सभा स्थल पर 10 बजे आने का कार्यक्रम तय है । अधिक से अधिक मतदाताओं को लाकर रिकॉर्ड दर्ज करवाएं ।संबोधन के बाद इन्होंने सभा स्थल का जायजा लिया।व विशेष दिशा निर्देश दिए ।

डूंगरपुर निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया विधायक गणेश घोघरा, कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया राज्यमंत्री शंकर यादव, पूर्व सांसद व हरियाणा पीआरओ ताराचंद भगोरा व केबिनेट मंत्री अर्जुन लाल बामणिया को मंच पर संबोधन के बाद रवाना हुए । इस अवसर पर जल दाय मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, जनजाति विभाग मंत्री अर्जुन लाल बामणिया , डूंगरपुर जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया , एससी आयोग के अध्यक्ष शंकर यादव ताराचंद भगोरा ,विधायक गणेश घोघरा, अंशुमाला पंचाल, आसपुर ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खरोडीया बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष चांदमल जैन, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नेमी कुमार जैन, पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, कोंग्रेस नेता विकेश मेहता, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया , बेणेश्वर पीठाधीश्वरअच्युतानंद जी महाराज, आईजी हिंगलाज दान,संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलेक्टर सुमन चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी बांसवाड़ा कलेक्टर, बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।
