एक शाम राम भक्त हनुमान के नाम भजन संध्या खूब जमीं
रिपोर्ट : प्रवीण कुमार कोठारी
आसपुर। पंचवटी गांव गोल में शनिवार रात्रि को आयोजित एक शाम रामभक्त हनुमान के नाम भजन संध्या एवं संगीतमय सुंदरकांड पारायण का समस्त ग्राम वासियों नें धर्म लाभ लिया। श्रीराम सत्संग मंडल रामगढ़ के संयोजक दिनेश जोशी , जयेश जोशी व भूपेश जोशी सहित पूरी मंडली नें भगवान श्री राम एवं परम राम भक्त हनुमान की भक्तिभाव से जुड़े भक्ति गीत भजन एवं संगीतमय सुंदरकांड प्रस्तुत कर रात्रि के दूसरे प्रहर तक श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर किया। उपस्थित श्रद्धालुओं नें सुंदरकांड पारायण में संगत देकर भक्ति के आनंद को बहुगुणित किया। देवराम मेहता नें हनुमान के मुख से निकले जय राम श्रीराम जय जय राम, ब्रम्हा के वेदों से निकले मर्यादा पुरुषोत्तम राम…। भक्ति प्रस्तुत किया।

सत्संग मंडल में रामगढ़ के गोपाल जोशी, नटवरसिंह चौहान, मुरलीदास, नारायणदास, रोहित वैष्णव, योगेश सेवक, बालकृष्ण सोनी, नारायणलाल, भरत पाटीदार, महेंद्रदास ,मनोज, रोहित दर्जी ,ताजेंग पाटीदार व कन्हैयालाल पंचाल आदि ने पारायण एवं वाध्य यंत्रों पर संगत दी। आयोजन समिति की ओर से गोपाल डबरावत, प्रकाश डबरावत, दीनेश मेहता,, जीनियस स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ जयदीप मेहता, डॉ हेमंत मेहता एवं युवराज डबरावत आदि नें सत्संग मंडल के गायक कलाकारों का स्वागत किया। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ आसपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रामचंद्र मेहता, तुलसीराम अलावत , प्रभुलाल भणावत ,बसंत मेहता एवं रविन्द्रसिंह सोलंकी, ललितसिंह सोलंकी, नारायणलाल गुनावत , मनोज सेवक सहित बड़ी संख्या श्रृद्धालु उपस्थित रहे। आभार आनंद डबरावत नें जताया।अंत में बजरंगी एवं भगवान नारायण की नवखण्ड आरती, शांतिपाठ एवं प्रसाद वितरण कर सत्संग का समापन किया।
