मुख्यमंत्री की 10 मुख्य व्यक्तिगत योजनाओं का लाभ पूर्ण संवेदनशीलता, सम्मान व पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करवाये : विधायक डॉ परमार
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । वर्तमान विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक की 10 मुख्य व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का लाभ पूर्ण संवेदनशीलता, सम्मान व पारदर्शिता के साथ अधिकारी जनता को उपलब्ध करवाये डाक्टर परमार आज सोमवार से राज्य सरकार द्वारा जनता के हित के लिए प्रारम्भ किये गए महंगाई राहत कैम्प विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के ऋषभदेव के कल्याणपुर, घोडी, एवं टोकर का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री की जो व्यक्तिगत लाभ की गैस सिलेंडर योजना, मुख्य मंत्री निःशुल्क योजना, निःशुल्क अन्नपूर्ण फूड पैकेट, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन, मुख्य मंत्री कामधेनु बीमा, मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना इन दस योजनाओं का इस महंगाई राहत कैम्प में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर इसका कार्ड प्राप्त करने का उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया द्य मुख्य अतिथि डाक्टर परमार ने समारोह में जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया, उन्हें मौके पर ही कार्ड वितरण किये गये । महंगाई राहत कैम्प के उद्घाटन के मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर दयाराम परमार, अध्यक्षता
उपखण्ड अधिकारी खेरवाडा राकेश कुमार न्योल, श्रवण सिंह राठौड़ ऋषभदेव, तहसीलदार सेमारी पीरुलाल जिंगर, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कालु राम मीणा, सविता मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष रुपलाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, अध्यक्ष दिनेश मीणा, मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह परमार,प्रेम कुमार मीणा, पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा थी समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव व तहसीलदार सेमारी पीरुलाल जिंगर ने महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के शिविरों पर विस्तार से प्रकाश डाला । समारोह को कालुराम मीणा, रुपलाल मीणा, अमरसिंह परमार, प्रधान केशर देवी मीणा, सविता मीणा, वासुदेव परमार ने भी सम्बोधित किया द्य इस अवसर पर जशोदा देवी परमार सरपंच घोडी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव संगठन महासचिव दिलीप परमार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश जैन, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण मीणा, सरपंच खेरवाडा लक्ष्मी देवी अहारी, विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल, उपसरपंच सुरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा, पूर्व सरपंच कृष्ण मीणा, सरपंच दूर्गा मीणा, अरुणा मीणा सरपंच रजोल, उपस्थित थे ।
