टोकर में भाजपा मण्डल कि बैठक
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के टोकर गॉव में भाजपा मण्डल कि बैठक प्रदेशाअध्यक्ष सी पी जोशी के निदेशानुसार आयोजित कि गई । बैठक की अध्यक्षता पुर्व विधायक नानालाल अहारी ने कि ।भाजपा मण्डल टोकर के सभी कार्यकताओ को पन्ना प्रमुख बुथ लेवल के कार्यकारणी में नाम जोडने व केन्द्र सरकार कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ कि जानकारी कार्यकताओ को प्रत्येक घरो तक पहुचाने कि बात कही साथ ही पन्नाप्रमुख का दायित्व सभी का रहेगा जिसमें भाजपा के विभिन्न मण्डलो के पदाधिकारी सरपंच, विधायक पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य हो सभी को पन्ना प्रमुख बंथ लेवल पर बनना होगा ।बैठक में पुर्व मण्डल अध्यक्ष देवीलाल मीणा, पुर्व सरपंच शारदा देवी मीणा,ललितप्रसाद जोशी, नेपाल सिह, महावीर प्रजापत मण्डल महामंत्री केसरसिह राठोड,प्रभुलाल खटीक ललित जोशी सहित कार्यकतागण उपस्थित थे ।
