अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का ऋषभदेव दौरा, पुलिस थाने का किया निरीक्षण
ऋषभदेव,शुभम जैन । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बीजू जॉर्ज जोसफ मगंलवार को पुलिस की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने ऋषभदेव आए। जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने का जिले के एसपी विकास शर्मा एवं आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी।
इसके बाद एडीजी थाना परिसर में खड़े पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारी से बात की। एडीजी ने ऋषभदेव थाना प्रभारी लच्छीराम से उनके थाने के बारे में पूछा। इसी प्रकार उन्होंने थाना पुलिसकर्मियों से उनके टे्रनिंग के स्थानों की जानकारी ली।

निरीक्षण में एडीजी ने थाना पुलिस के रिकार्ड, एफआइआर रजिस्टर, रोजनामचा का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक डूंगर सिंह चूंडावत से क्षेत्र की कानून व्यवस्था व अपराधों की जानकारी ली।
जोसफ ने मुकदमों के निस्तारण, यातायात गोष्ठियों, सीएलजी बैठकों, शांति समिति की बैठकों, यातायात के चालान, चोरियों पर अंकुश लगाने, वाहनों चोरों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न प्रकार के मुकदमों के बारे पुलिस उपाधीक्षक से विस्तार पूछा। फाइलों में पाई गई कमियों को दुरुस्त के निर्देश दिए। जोसफ ने वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मीडियाकर्मीयो से मुलाकात कर क्षेत्र और थाने की जानकारी ली । सुबह 10.30 बजे से 2.30 बजे तक थाने का निरीक्षण किया।
