कल्याणपुर में नये थानाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे के थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह के स्थानान्तरण जयपुर रेन्ज में होने के बाद आज नये थानाधिकारी गणपतसिह उदयपुर के प्रतापनगर थाने से कल्याणपुर थाने में आज आकर कार्यभार ग्रहण किया इस दरम्यान कल्याणपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गोविन्दसिह झाला व कमेटी के सदस्यो के द्वारा पगडी व माला पहनाकर स्वागत किया । थानाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जिस तरह पहले अपराधियो में जो डर कायम था वो जारी रहेगा । कस्बे व आस-पास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु आम जन में विश्वास व अपराधियो में डर कि भावना के साथ कार्य किया जायेगा ।
