कल्याणपुर में अस्थायी भवन में उपडाकघर का उद्धघाटन
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे के पंचायत मुख्यालय पर उपडाकघर का उद्धघाटन अस्थायी भवन में सरपंच दुर्गादेवी मीणा की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि समाज सेवी छबीलाल बुनकर के हाथो फीता काटकर उद्धघाटन कि रस्म पुरी कि आईपी ओ सलुम्बर पंकज चौहान ने उपडाकघर में विभिन्न प्रकार कि पोस्ट पेमेन्ट व योजना की जानकारी ग्रामीणो को प्रदान कि उन्होने बताया कि उपडाकघर कि कटेव, टोकर, घोडासर, पण्डयावाडा शक्तावतो का गुडा कि शाखा सम्मिलित की गई है । कार्यक्रम के दौरान उपडाकपाल भेरुलाल मीणा , उपसरपंच सुरेन्द्रसिह, वार्ड पंच रामचन्द्र मेहता, शांतिलाल दर्जी के साथ गणमान्य नागकिर व पोस्ट मैन उपस्थित थे ।
