ऋषभदेव : रामनवमी पर निकली वाहन रैली और शोभायात्रा, श्री राम के जयकारों से राममय हुआ नगर
ऋषभदेव,शुभम जैन । चैत्र शुक्ल नवमी पर ऋषभदेव में रामजन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया । रामनवमी पर वाहन रैली और शोभायात्रा निकाली गई ।

प्रात : 9 बजे रायना खेड़ा हनुमान मन्दिर मण्डल की ओर से रायना खेड़ा हनुमान मन्दिर से वाहन रेली निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर पहुंची ।

प्रातः 11 बजे श्री राम मंदिर से रामजी को रजत पालकी में विराजित कर शोभायात्रा प्रारम्भ की गई । सोमपुरा ब्राह्मण युवा मंडल की ओर से श्रीराम सीता और लक्ष्मण की झांकी भी चल रही थी ।

मन्दिर के पट खुलते ही वहा मौजूद श्रद्धालुओं ने श्री राम जय राम जय जय राम के नारे लगाकर आकाश गुंजायमान कर दिया ।

शोभायात्रा नगर भ्रमण कर पुनः राम मंदिर पहुंची। जहा आरती भजन कीर्तन प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ । प्रबन्ध न्यास गणपत सिंह राठौड़ ने आरती पूजा अर्चना की ।
