मुख्यमंत्री गहलोत ने की सलूंबर सहित 19 नए जिलों की घोषणा,3 नए संभाग भी

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिले बनाने की घोषणा की है। गहलोत ने 19 जिले एवं 3 संभाग बनाने की घोषणा को है । घोषणा में अनूपगढ़-गंगानगर, बालोतरा-बाड़मेर, ब्यावर-अजमेर ,डीग-भरतपुर ,डीडवाना कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी- सवाईमाधोपुर,जयपुर उत्तर,जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व,जोधपुर पश्चिम, फलोदी, केकड़ी,कोटपूतली ,बहरोड़,खैरथल,नीमकाथाना,सलूंबर-उदयपुर,सांचोर,शाहपुरा-भीलवाडा को जिला बनाया गया है। इसके साथ ही सीकर, बांसवाड़ा और पाली नए संभाग बनाये गए है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!