सांवलिया सेठ के दरबार में दूसरे चरण की गणना पूरी हुई
उदयपुर । विश्व विख्यात भगवान सांवलिया सेठ के भंडार से दूसरे दौर की गणना में गुरुवार को 2 करोड़ 16 लाख 55हजार की राशि प्राप्त हुई हैं। जानकारी के अनुसार दिनांक 09 मार्च को द्वितीय चरण में की गई गणना से 02 करोड़ 16 लाख 55 हजार रूपये की दानराशि प्राप्त हुई हैं दो चरणों में भण्डार दानपेटी से निकली अथाह दानराशि की गणना से आज तक कुल 09 करोड़ 31 लाख 65 हजार रूपये की दानराशि प्राप्त हो चुकी है। गणना के अवसर पर मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भेरु लाल गुर्जर सदस्य भेरु लाल सोनी अशोक कुमार शर्मा शम्भु सुथार संजय कुमार मण्डोवरा प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर उपस्थित थे। शेष दानराशि की गणना शुक्रवार प्रात 10 बजे तृतीय चरण में की जायेगी।
