कल्याणपुर : ओडा गॉव में खडी स्कोर्पियो कार से मोबाइल व नगदी चुराने वाले अभियुक्त गिरपतार

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के ओडा गांव में मकाड के बाहर खडी स्कोर्पियो कार से मोबाइल व नकदी चोरी करने वाले दो अभियुक्तो को किया गिरफतार । थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रार्थी मोहनलाल पुत्र जगमाल मीणा
निवासी ओडा ने थाने में रिपोर्ट लिखी जिसमें बताया कि 7 मार्च को शाम करीब 7:30 बजे गाडी खडी की थी कुछ समय बाद मैंने देखा कि मेरी कार में से मेरा मोबाइल व पच्चीस हजार रूपये चोरी हो गये । रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान करते हुए गणेश पुत्र रामजी मीणा उम्र 20 वर्ष पेशा – मजदूरी निवासी ओडा व मनीष पुत्र दिनेश मीणा उम्र 25 वर्ष, पेशा मजदुरी निवासी ओडा को गिरफतार किया गया। पुलिस सुत्रो का कहना है कि अभियुक्त गणेश मीणा व मनीष मीणा दोनो पूर्व के चालानशुदा अपराधी होकर दोनो गांव में घुमते-फिरते है । तथा गांव में छोटी-मोटी वारदात कर शराब पार्टी करने के आदी है। अभियुक्तो से मोबाइल बरामद किया गया एवं नकदी बरामद करने हेतू गहनता से अनुसंधान जारी है। विशेष टीम में कांस्टेबल प्रवीण कुमार व दिलीपसिंह की भूमिका रही ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!