वल्लभनगर । जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे का भटेवर स्थित एक निजी होटल में स्वागत अभिनंदन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वल्लभनगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेनारिया ने मेवाड़ी परपंरा अनुसार उपरना व मोठडा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही राजनीतिक चर्चा भी की गई।