Udaipur Files : उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली,डीपी न्यूज नेटवर्क ।
सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल तेली की हत्या पर आधारित है। फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। अदालत ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।
जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि इस मामले में गर्मी की छुट्टियों के बाद जब 14 जुलाई को अदालत खुलेगी तो संबंधित बेंच के सामने सुनवाई के लिए रखा जा सकता है। अदालत ने यह भी कहा कि इस बीच फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी।