1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते उदयपुर सीएमएचओ का सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार,निजी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त नहीं करने की एवज में मांगी रिश्वत

उदयपुर,(डीपी न्यूज) । जयपुर एसीबी की टीम ने सीएमएचओ उदयपुर ऑफिस में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी(AAO) को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने आशीष डामोर(35) पुत्र हेमराज डामोर निवासी खंडी ओबरी खेरवाड़ा उदयपुर को पकड़ा है।
आरोपी आशीष डामोर वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय उदयपुर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में जयपुर शहर प्रथम इकाई के एएसपी भूपेन्द्र के नेतृत्व में यह ट्रैप कार्रवाई हुई। आरोपी द्वारा परिवादी के प्राइवेट हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण में खामियां निकालकर उसके लाइसेंस को निरस्त नहीं करने की एवज़ में 2.5 लाख रुपए रिश्वत मांग की जा रही थी। जो प्रारंभिक सत्यापन के दौरान 2 लाख पर सहमति बनी।
आरोपी ने 50000 रुपए परिवादी से प्राप्त किए। इसके बाद वह शेष राशि की मांग कर रहा था। ऐसे में शुक्रवार को जब परिवादी 1.50 लाख की रिश्वत देने पहुंचा तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।