तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने डोलोत्सव में श्री लाडले लाल प्रभु को चंदन की पत्तियों के हिंडोलने में झूलाई डोल
नाथद्वारा,नरेंद्र पालीवाल । पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में आज दिनांक 08/03/2023 बुधवार को श्रीजी प्रभु में डोलोत्सव का भव्य आयोजन हुआ! जिसमें विशेष रुप से श्री लाडले लाल प्रभु श्रीनाथजी में पधारे एवं चंदन की पत्तियों के हिंडोलने में विराज कर श्रीजी प्रभु के सम्मुख डोल झूले, आज इस विशेष अवसर पर श्रीजी प्रभु में चार राजभोग के दर्शन खुले जिसमें श्री नवनीत प्रिया जी श्री जी प्रभु के सम्मुख डोल तिबारी में चंदन की पत्तियों के हिंडोल ने में विराजे इस अवसर पर तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु को खूब गुलाल खिलाई और पुष्टि सृष्टि को गुलाल अबीर में सरोबार कर दिया! इस अवसर पर श्रीजी प्रभु को चार राजभोग आरोगाए एवं चारों राजभोग में तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु की आरती उतारी ! इस अवसर पर श्रीजी प्रभु के सन्मुख बृजवासी एवं मंदिर सेवकों ने रसिया गान किया !
डोलो उत्सव का विशेष भाव श्री प्रभु द्वारा कामदेव पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष में कामदेव श्री प्रभु को चंदन की पत्तियों का हिंडोलना झूलाकर अपने आपको प्रभु के समक्ष समर्पित करते हैं, और आज ही के दिन श्रीजी प्रभु में 40 दिवसीय बसंतो त्सव का आयोजन पूर्ण होता है एवं श्री प्रभु के गुलाल एवं अबीर की सेवा आज यहीं विराम लेती है!
