कल्याणपुर : बरना सोम नदी पर राहगीर के साथ हुई लुट कि घटना का खुलासा

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षैत्र के बरना गॉव में सोम नदी के पास हुई लुट कि घटना का कल्याणपुर थाना पुलिस ने खुलासा किया थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह ने बताया ने कि प्रार्थी राहुल मीणा ने थाने में रिर्पोट दी थी ।रिर्पोट में बताया गया कि 4 मार्च को सांयकालिन 5:30 बजे सोम नदी बरना पुल से गुजर रहा था कि चार बदमाशो ने मारपीट कर फोन और 12000 बारह हजार रुपये लुट लिए आरोपी बदमाशो का नाम जद रिर्पोट दर्ज कि गई जिसका पुलिस टीम कल्याणपुर ने अनुसंधान करतें हुए आज एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार गणेश मीणा निवासी मसारो कि ओबरी शेष अभियुक्त शिवा मीणा, नरेन्द्र मीणा मसारो कि ओबरी ,लोकेश मीणा करनाउवा कि तलाश जारी है । अभियुक्त ने वारदात को इस तरह अंजाम दिया पुल के पास बैठ कर शराब पी और राहगीर से लूट की योजना बनाई तभी मोटरसाइकिल सवार को रोककर साथ मारपीट कर लुट कर मसारो कि ओबरी कि तरफ भाग निकले । खोजबीन के दौरान एक अभियुक्त को संभावित ठिकानो पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह, एएसआई हरिशचन्द्र, कायसटेबल दिलीपसिह,लोकेश कुमार कि विशेष भुमिका रही ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!