स्वच्छता प्रचार रथ में 5,951 हाथ उठे श्रमदान में
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उदयपुर जिले के खेरोदा में रविवार को ,सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान” स्वच्छता जनचेतना रथ यात्रा फॉस्टर पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली, उदयपुर के माध्यम पांचवें दिन स्वच्छता जनचेतना रथयात्रा का समापन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खेरोदा में हुआ। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार रथ सीसीआरटी के द्वारा स्वच्छता प्रचार रथ पांच दिवसीय जागरूकता रथ विभिन्न सड़क मार्ग गांवों एवं पंचायत समितियों में बड़गांव गिर्वा, सलूंबर ,मावली, भिंडर, वल्लभनगर ,आदि पंचायतों के सड़क मार्ग पर आने वाली ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की अपील एवं जागरूकता संदेश दिया। जिले के विद्यालय एवं आवासी छात्रावास में श्रमदान में कार्यस्थल से शुरुआत की जिसमें 5,950 बालक बालिकाओं को श्रमदान के लिए हाथ उठे।
स्वच्छता प्रचार रथ पांच वे दिन वल्लभनगर, नवानिया, भटेवर, खरसाण में अलख जगाता हुआ खेरोदा के कस्तूरबा गांधी राजकीय विद्यालय में पहुंचकर 160 बालिकाओं को स्वच्छता की संकल्प कराया और श्रमदान के लिए अपने कार्यस्थल छात्रावास से शुभारंभ किया। इस प्रकार पांच दिवसीय स्वच्छता जनचेतना रथयात्रा का की समापन की घोषणा की गई।
