कल्याणपुर : अमरपुरा में बाराती पर हमला करने वालो में एक गिरफ्तार
कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । क्षेत्र के अमरपुरा गॉव में शादी समारोह में तीन बाराती को चोट लगी थी 6 बाईक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह के निर्देशन में प्रकाश बरण्डा कि रिर्पोट के आधार पर अनुसंधान करते हुए 16 फरवरी को हुई घटना को लेंकर विशेष टीम गठित कर एक आरोपी को गिरफ्तार हिकया गया एएसआई हरिशचन्द्र ने बताया कि डुगरपुर के बलवाडा से आई बाारात पर दिनांक 16 फरवरी को किये हमले पर मुल्जिमो कि धरपकड की गई जिसमें मुख्य आरोपी राकेश मीणा पुत्रहलु मीणा निवासी अमरपुरा को शनिवार को अमरपुरा के जंगल से गिरफ्तार किया गया घटना में लिप्त अन्य आरोपीयो कि तलाश जारी है । राकेश मीणा के पूर्व में 6 प्रकरण दर्ज है ।
