मुस्लिम महासभा ने दिया मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
भीण्डर । जुम्मे की नमाज़ के बाद मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । महासभा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि भरतपुर के गाँव घाटमीका के दो युवकों को जुनैद व नासिर को असामाजिक तत्वो द्वारा हरियाणा के भिवानी में ले जाकर बोलेरौं सहित जिंदा जलाकर मार डाला गया मुस्लिम महासभा राजस्थान के जिले के मुस्लिम समुदाय व तमाम सामाजिक संगठनों से अपील करती हैं सभी दोषी हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी, में मृतक परिवार के एक - एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पचास - पचास लाख की आथिर्क सहायता देने का कष्ट करावे । इस अवसर पर उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष सईद शेख भीण्डर , उदयपुर देहात जिलाउपाधयक्ष इशाद खा पठान, भीण्डर नगर अधयक्ष हाजि अब्दुल रज्जाक पिनांग , असरफ शेख , सदर हाजि गनी मोहम्मद अगवान , हाजि महमद हूसेन अगवान , हाजि रफीक मोहम्मद अगवान , अनवर हुसैन , दानिश शेख , अयान शेख , पिंटू मंसूरी , जाकिर बाडेडा आदि मोजुद थे ।
