भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की पुस्तक का विमोचन
मावली तहसील के फतहनगर, समीपवर्ती फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में युवा सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय पुस्तक का विमोचन कृषि उपज मंडी सभागार में आयोजन हुआ।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम समाज को मुख्यधारा में जोड़ने में श्रेष्ठ योगदान का सम्मान एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की एक नई पहल राष्ट्रीय पुस्तक का विमोचन कृषि उपज मंडी फतहनगर में आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम उमेश ओझा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का संचालन उम्मेहानी ने किया। अध्यक्षता डॉ. जिनेंद्र कुमार जैन फतहनगर ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष, डा लक्ष्मीनारायण आमेटा ,राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच से थे। विशिष्ट अतिथि सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य जिला अध्यक्ष पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच राजसमंद थे। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर आमेटा के अनुसार सम्मान में साहित्य लेखन कार्य में श्रेष्ठ योगदान के लिए कुंवर प्रताप सिंह प्रतापगढ़, मुकेश शर्मा राजसमंद, डॉ कोमल कुमारी पुरबिया झाड़ोल उदयपुर, प्रकाश चंद्र जाट चित्तौड़गढ़, एवं भारतीय संस्कृति संरक्षण बचाव में श्रेष्ठ योगदान में उर्मिला सालवी सुखवाड़ा मावली उदयपुर, माही आमेटा रेलमगरा राजसमंद ओर भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं बचाव पर भाषण में श्रेष्ठ उम्मेहानी इंटाली वाले बोहरा भीण्डर, दैनिक अखबार में सम्पादक कार्यक्रम में श्रेष्ठ योगदान शिवपुरी गोस्वामी
राष्ट्रीय पुस्तक में लेखन कार्यक्रम में विशिष्ट सम्मान में उदित चौबीसा, मंगल कुमार जैन, भूपेंद्र कुमार जैन, रजनी शर्मा, राजेश पुष्करणा, कैलाश चंद्र रामावत , सविता जाट,आदि का श्रेष्ठ लेखन के लिए सम्मान किया जाएगा।
श्रेष्ठ नारी रत्न– में लक्षिता कुमावत, ईसी जैन , पलक जैन को सम्मानित हुऐ । भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की एक नई पहल– राष्ट्रीय पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि से हुई। यह पुस्तक संपूर्ण भारत में जनजागृति में प्रमुख रोग लगा करेगी।
जिला अध्यक्ष मनोनीत– राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष डा लक्ष्मीनारायण आमेटा द्वारा उदयपुर जिले पर्यावरण एवं खनिज मंच का अध्यक्ष पद पर डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन फतहनगर को मनोनित किया , इनके द्वारा जिले की कार्यकारिणी बनाई जाएगी। आमंत्रण पत्रिका का विमोचन-आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा पंच दिवसीय लोकरंग महोत्सव 2023 आमंत्रण पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया प्रमुख लोक रंग महोत्सव में बच्चों की पर्यावरण व पन्नाधाय पर निबंध प्रतियोगिता, माता पन्नाधाय पर्यावरण महा सम्मेलन , माता पन्नाधाय समृद्धि वनस्थली का शुभारंभ, ग्राम वासियों द्वारा होली का महोत्सव, माता पन्नाधाय राष्ट्रीय महिला दिवस आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अंत में सभी साथियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम का संकल्प में कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं नव जिला अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन द्वारा संकल्प करवाया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर कृषि मंडी कार्मिक लक्ष्मी लाल उपस्थित थे।
